मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवादे
मैया री मैया एक खिलौना,
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़े तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया सुन मैया मुझे,
एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम।
ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा,
ना कोई बाजे वाला,
मुझको तो बस आज दिला दे,
मोहन मुरली वाला,
बटन दबाते ही वह झट से,
मुरली मधुर बजा दे,
चाबी भरकर जब छोड़े तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम।
मोर मुकुट हो प्यारा प्यारा,
मेरे मन बस जाए,
जो मुरली की धुन सुन ले,
वह मस्ती में खो जाए,
पग में पायल छम छम बाजे,
सबको नाच नचा दे,
चाबी भरकर जब छोड़े तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम।
श्याम सुंदर मुरली वाले को,
अपना आज बना लूं,
माता यदि मिले खिलौना,
सोया भाग्य जगा दूं,
देर करो मत अब मेरी मैया,
जल्दी से दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़े तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम।
सुन मैया सुन मैया मुझे,
एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम।
मईया री मईया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे | Man Ho Ja Diwana Re | Khatu Shyam Bhajan | Maiya Ri Maiya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं