तू देखे मेरी निर्बलताओं भजन लिरिक्स

तू देखे मेरी निर्बलताओं भजन


Latest Bhajan Lyrics

तू देखे मेरी निर्बलताओं को
तू थामे हाथ मेरा चलता प्रभु
निराशाओ ने है घेरा मुझे
तेरी वाचाओ पे भरोसा मुझे

तू ही मेरी आशा
उम्मीद है मेरी दिलासा
खुदा येशुआ
तेरे ही प्यार में
पाई है पन्हा सदा सदा
येशु सिर्फ तू चाहिये

तू ही मेरा साथी
येशु तू है काफी
खुदा याहोवा राफा

तेरी ही हजूरी में
पाई है शिफा सदा सदा
येशु सिर्फ तू चाहिए

जब आप जानते हैं कि
आप क्या कर रहे हैं?
तेरे ही आगे वो झूके
तू है याहोवा राह

जब सब कहे नामुमकिन है ये
मैं क्या कर रहा हूं?
मैं कहू तू कफी है मेरे लिए
येशु सिर्फ तू चाहिये

Yeshu Sirf Tu Chahiye | New Life City Worship India | Worship Anthem - 2022


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post