दिल में है तेरी तस्वीर, विगड़ी बना दे तकदीर, नैनों में तू वसा ले, नैनों से बहते हैं नीर, बन गई हूं तेरी योगन, चरनों में अब जगह दे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरे बांके बिहारी, पर्दा जरा हटा दे।
तरसी है मेरी अंखियां, आई है साथ सखियां, दर्शन तू मुझको दे दे, नैनन में वस जा मेरे, ओ मुरली वाले कान्हा, जलवा जरा दिखा दे, मेरे बाके बिहारी, पर्दा जरा हटा दे।
आयो तो खेलूं होली, प्यार की बोलूं बोली, प्यार से बांके मेरी, भरदे यह खाली झोली, ओ मुरली वाले कान्हा, रोते को तू हंसा दे, मेरे बांके बिहारी, पर्दा जरा हटा दे।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।