मेरे बांके बिहारी पर्दा जरा हटा दे Mere Banke Bihari Parda

मेरे बांके बिहारी पर्दा जरा हटा दे लिरिक्स Mere Banke Bihari Parda Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

निकल आयो पर्दे से ओ मुरलीवाले,
हमें तेरा पर्दा गंवारा नहीं है,
तुम बैठे पर्दे में हम बैठे सजदे में,
अरे यह भी तो कोई नज़ारा नहीं है।

मेरे बांके बिहारी,
पर्दा ज़रा हटा दे,
हम निर्गुण तुम स्वामी,
पर्दा ज़रा हटा दे,
मेरे बांके बिहारी,
मुखड़ा ज़रा दिखा दे,
मेरे बांके बिहारी,
पर्दा ज़रा हटा दे।

दिल में है तेरी तस्वीर,
विगड़ी बना दे तकदीर,
नैनों में तू वसा ले,
नैनों से बहते हैं नीर,
बन गई हूं तेरी योगन,
चरनों में अब जगह दे,
मेरे बांके बिहारी,
पर्दा जरा हटा दे।

तरसी है मेरी अंखियां,
आई है साथ सखियां,
दर्शन तू मुझको दे दे,
नैनन में वस जा मेरे,
ओ मुरली वाले कान्हा,
जलवा जरा दिखा दे,
मेरे बाके बिहारी,
पर्दा जरा हटा दे।

आयो तो खेलूं होली,
प्यार की बोलूं बोली,
प्यार से बांके मेरी,
भरदे यह खाली झोली,
ओ मुरली वाले कान्हा,
रोते को तू हंसा दे,
मेरे बांके बिहारी,
पर्दा जरा हटा दे।


Krishan Bhajan, Jyoti Didi, Jalandhar, Mob.09501441291


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें