बालों को लम्बा घना कैसे बनाएं How To Make My Hair Long Balon Ko Lamba Ghana Kaise Banaayen
बालों की उचित देखभाल करके आप भी अपने बालों को लम्बा घना और सेहतमंद बना सकते हैं और आपको अब बालों को छुपाने की भी जरुरत नहीं होगी। प्रदुषण और बालों की देखभाल के अभाव में बाल बेजान, रूखे और झड़ने लगते हैं। यदि हेयर फाल किसी जटिल रोग के कारण है तो आप चिकित्सक की राय अवश्य लें। इस आर्टिकल में आप जानेंगे की कैसे आप अपने बालों को लम्बा और स्वस्थ बना सकते हैं।
एलोवेरा और नारियल तेल का पेस्ट
घरेलु नुस्खों के रूप में आप बालों के पोषण के लिए 2 चम्मच एलोवेरा के रस में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर बालों पर लगाएं और जड़ों तक इसको लगाएं। स्केल्प पर भी आप इस मिश्रण को लगाएं। इस पेस्ट को लगभग एक घंटे तक बालों पर लगा रहने दे और फिर आप अपने बालों को हल्के शेम्पु से साफ़ कर लें। धीरे धीरे बालों का झड़ना कम होगा और बाल स्वस्थ बनेंगे।दही और शहद का पेस्ट
दूसरा उपयोगी तरीका है दही को शहद के साथ मिलाकर बालों में लगाना। आप एक कटोरी दही में दो से तीन चम्मच शहद मिलाकर अपने बालों में लगाएं। इस पेस्ट को आप धीरे धीरे अपने स्केल्प पर भी लगाएं। इस पेस्ट को आप बालों पर 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर बालों को सामान्य साबुन से धो लें। इस पेस्ट से बालों का रूखापन दूर होता है।मेथी और आंवला पेस्ट
आंवला चूर्ण को मेथी के बीजों के साथ पूरी रात भिगो दें और सुबह आप मिक्सी से इसका एक पेस्ट बना लें। सुबह इस पेस्ट को आप अपने बालों पर लगाएं। आधा घंटा इस पेस्ट को बालों और जड़ों तक लगा रहने दें। इसके बाद आप बालों को सामान्य पानी से धो लें। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार लगाएं। आप पाएंगे की बालों का झड़ना कम होगा और बाल घने और चमकदार बनेंगे।- कमजोर शरीर करें ये एक्सरसाइज बढेगा वजन Best Exercise for Weight Gain Vajan Kaise Badhaye
- गर्मियों में स्किन का रखें विशेष ध्यान Summer Skin Care Gharelu Upay
- वजन घटाना है तो गर्मियों में खायें ये फल Fast Weight Loss Fruits in Summer
- घरेलु सनस्क्रीन बनाकर गर्मियों में आजमाएं Gharelu Sunscreen Kaise Banaayen