ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम भजन

ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम भजन

ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम,
दे दो सुंदर कोई जतन,
जिससे फिर मिल जाएं हम,
ओ शंकर भोले।।

त्रेता युग में भूल हुई थी,
जांचा था रामजी को,
त्रेता युग में भूल हुई थी,
जांचा था रामजी को,
रूप सीता का लिया,
त्यागे मुझको ही शिवा,
ऐसे बीता मेरा वो जनम,
ओ शंकर भोले।।

दक्ष पिता जब बने घमंडी,
भूले सती अरु शिव को,
दक्ष पिता जब बने घमंडी,
भूले सती अरु शिव को,
जब मैं वेदी को चली,
सब में आई खलबली,
जली अग्नि में मेरा बदन,
ओ शंकर भोले।।

पार्वती के रूप में जन्मी,
आऊंगी तेरे ही आंगन,
पार्वती के रूप में जन्मी,
आऊंगी तेरे ही आंगन,
तेरी पूजा मैं करूं,
काम दूजा न करूं,
तुझ पे वारूंगी अपना ये तन,
ओ शंकर भोले।।

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर,
आए शंभु बराती,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर,
आए शंभु बराती,
ताने लोगों से मिले,
वर जोगी से मिले,
सारे संसार के भगवन हो,
ओ शंकर भोले।।

ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम,
दे दो सुंदर कोई जतन,
जिससे फिर मिल जाएं हम,
ओ शंकर भोले।।


महाशिवरात्रि Special भजन🌙ओ शंकर भोले !! Shiv Bhajan 2022 Top Shivratri Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post