मेरे संग मां की तस्वीर चलती है भजन
मेरे संग मां की तस्वीर चलती है,
सब पूछते है संग क्या,
तेरे तकदीर चलती है,
मैं कहता हूं मेरे संग,
मां की तस्वीर चलती है।
पहले हो मां की पूजा,
फिर काम हो कोई दूजा,
बाई ऐसी भी क्या भक्ति,
लोगों ने मुझसे पुछा,
भक्तों के चारों और,
इक लकीर चलती है,
मैं कहता हूं मेरे संग,
मां की तस्वीर चलती है।
वो नवरात्रों का मेला,
जग आये मां का हेला,
भक्ति में झूमते गाते,
चलता भक्तों का रेला,
मां का जयकार लगाते,
भक्तों की भीड़ चलती है,
मैं कहता हूं मेरे संग,
मां की तस्वीर चलती है।
सौरव मधुकर क्या रिश्ता,
हम भक्तों का क्या नाता,
हम एक ही मां के बेटे,
अपनी है पहाड़ी माता,
इक दूजे को जोड़े,
जैसे जंजीर चलती है,
मैं कहता हूं मेरे संग,
मां की तस्वीर चलती है।
मेरे साथ पहाड़ी माता की तस्वीर चलती है || Pahari Mata Bhajan By Saurabh-Madhukar || Pahari Mata Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं