नीम करौली बाबा के तन मन हनुमान बसे हैं लिरिक्स Neem Karouli Baba Bhajan Lyrics
हनुमान के सीने में ज्यूं,
सीता राम बसे हैं,
नीम करौली बाबा के,
तन मन हनुमान बसे हैं।
जैसे हनुमत राम को भजते,
बार बार गुण उनका गावे,
बाबा जी भी रूप उसी का,
राम राम बस राम ध्यावे,
राम नाम की पावन धुन में,
इनके प्राण बसे हैं।
चेहरे पे मुस्कान है निर्मल,
तन पर बस इक कंबल डालें,
अपने भक्त की रक्षा करते,
पग पग उनको आप सम्भाले,
कैंची धाम के मंदिर में,
खुद आ भगवान बसे हैं।
सीता राम बसे हैं,
नीम करौली बाबा के,
तन मन हनुमान बसे हैं।
जैसे हनुमत राम को भजते,
बार बार गुण उनका गावे,
बाबा जी भी रूप उसी का,
राम राम बस राम ध्यावे,
राम नाम की पावन धुन में,
इनके प्राण बसे हैं।
चेहरे पे मुस्कान है निर्मल,
तन पर बस इक कंबल डालें,
अपने भक्त की रक्षा करते,
पग पग उनको आप सम्भाले,
कैंची धाम के मंदिर में,
खुद आ भगवान बसे हैं।
Mann Mein Base Hanuman Baba Neem Karoli
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा लिरिक्स Mukh Duniya Modegi Shyama Lyrics
- सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो लिरिक्स Saj Dhaj Kar Baithyo Bhajan Lyrics
- खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी लिरिक्स Kholo Pat Kholo Ji Bhajan Lyrics
- ऐसे तो भोला शंकर है शंकर को वंदन है लिरिक्स Aise To Bhola Shankar Lyrics
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics
- भोले नाथ को सम्मुख पायेगा लिरिक्स Bholenath Ko Sanmukh Payega Lyrics