नीम करौली बाबा के तन मन हनुमान बसे हैं भजन

नीम करौली बाबा के तन मन हनुमान बसे हैं Neem Karouli Baba Bhajan

Latest Bhajan Lyrics

हनुमान के सीने में ज्यूं,
सीता राम बसे हैं,
नीम करौली बाबा के,
तन मन हनुमान बसे हैं।

जैसे हनुमत राम को भजते,
बार बार गुण उनका गावे,
बाबा जी भी रूप उसी का,
राम राम बस राम ध्यावे,
राम नाम की पावन धुन में,
इनके प्राण बसे हैं।

चेहरे पे मुस्कान है निर्मल,
तन पर बस इक कंबल डालें,
अपने भक्त की रक्षा करते,
पग पग उनको आप सम्भाले,
कैंची धाम के मंदिर में,
खुद आ भगवान बसे हैं।


Mann Mein Base Hanuman Baba Neem Karoli


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें