राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं
राधे तेरे चरणों की धूल में,
जो समा जाऊं,
श्यामा तेरे चरणों की धूळ में,
जो समा जाऊं,
बस इतनी कृपा कर दो,
खुद को मैं भूल जाऊं।
तेरे भण्डार से कुछ ना जायेगा,
मेरी तक़दीर संवर जायेगी,
शान में तेरे ना कुछ कमी होगी,
मेरी तस्वीर बदल जायेगी,
संग संग चलूं तेरे कदमों पे पलूं तेरे,
दिन रात तेरे गुण गाऊं।
तेरे पग पैजनी की रुनझुन,
मेरी रग रग में आ समायेगी,
भूल जाऊंगा मैं इस ज़माने को,
फिर कोई माया भी ना सताएगी,
राधे राधे जपूं मैं श्यामा श्यामा जपूं,
दिन रात तेरे गुण गाऊं।
अपने जज़्बात को बयां करना,
गर कोई गुनाह हो तो हो जाए,
तेरी नजरों में गर मुजरिम हूं मैं,
तो कोई सख्त सजा हो जाए,
बार बार भूल करूं,
हर सजा क़ुबूल करूं,
राधे राधे गाऊं,
दिन रात तेरे गुण गाऊं।
Radhe Radhe | Radha Ashtami 2023 Bhajan | Madhur Sharma | राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं