हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से

हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से

फूलों में नज़ारों में, ना यारों की,
महफ़िल सजाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से,
हर ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से।।

जबसे देखी है रौनक,
तेरे दरबार की,
फीकी फीकी लगती मुझको,
रंगत हर त्यौहार की,
होली के रंगों से ना, दिवाली के,
दीपक जलाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से।।

तेरे भजनों का जादू,
ऐसे सिर चढ़ गया,
और कहीं अब दिल नहीं लगता,
जब से दिल यहां लग गया,
गीतों से, ना ग़ज़लों से, ना सरगम से,
ना किसी तराने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से।।

तेरी महिमा का वर्णन,
‘सोनू’ अब आम है,
तेरी बातें, तेरी चर्चा,
हर घड़ी ये काम है,
किस्सों से, कहानी से, ना यादों से,
ना किसी फ़साने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से।।

फूलों में नज़ारों में, ना यारों की,
महफ़िल सजाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से,
हर ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से।।


Khatu Aa Jane Se | हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से | Sona Jadhav Shyam Bhajan | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post