राम नाम की धुन में बाबा मगन हो गया
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया,
मगन हो गया मगन हो गया,
मगन हो गया रे,
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया।
बाबा को ना ख्याल,
कोई आवे कोई जावे,
राम राम ओ रामा रामा गाए,
एक धूणी धूणी धूणी धुन में,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया।
भक्ति जो सीखे सीखे,
वीर हनुमान से,
सक्ति जो पाए पाए,
वीर हनुमान से,
ऐसी लीला गाई रे सुन मैं,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया।
कैसा है भगत,
एक बारी अजमाया,
फिर बाबा ने,
सीना फाड़ के दिखाया,
भगती के सुन ऐसे गुण में,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया।
राम सिया ने,
लागे रे प्यारा,
उनका भगत ये तो,
जग से रे न्यारा,
ऐसे गुण है भक्त में,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया।
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया,
मगन हो गया मगन हो गया,
मगन हो गया रे,
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया।
मगन में है राम धुन | Magan Me Hai Ram Dhun | @bhajanindia
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं