श्याम प्रभु सा देव नहीं कोई लिरिक्स Shyam Prabhu Sa Dev Nahi Lyrics
श्याम प्रभु सा देव नहीं कोई,
स्वार्थ के संसार में,
सुमिरन करले श्याम नाम का,
पार करें मझधार से,
हार ना तेरी होने देगा।
दुनिया कि खाके ठोकर,
जो खाटू में आता है,
तेरह सीढ़ी चढ़ते चढ़ते,
बिगड़ी श्याम बनाता,
बिगड़ी सारी यहीं बनेगी,
बाबा के दरबार में,
सुमिरन करले श्याम नाम का,
पार करें मझधार से,
हार ना तेरी होने देगा।
दानी हो गये कैसे कैसे,
श्याम सा ना कोई दानी,
शीश दान दे दिया कृष्ण को,
पलभर देर नहीं मानी,
खाटू में दरबार लगाके,
सजधज बैठे सांवरे,
सुमिरन करले श्याम नाम का,
पार करें मझधार से,
हार ना तेरी होने देगा।
जिसपे कृपा करता सांवरा,
वो तो जग में निराला है,
साथ भक्त के हरदम चलता,
ऐसा खाटू वाला है,
अपने भक्त की रक्षा करता,
दुश्मन हर वार से।
किया हुआ जो मां से वादा,
हरपल इसने निभाया है,
हारे हुए के साथ रहूं,
हारे को सदा जिताया है,
उसको कौन हरा पायेगा,
जिसके मालिक सांवरे।
श्याम नाम का महामंत्र ये,
फल देता मनमानी है,
कलयुग का ये देव दयालु,
महिमा इनकी न्यारी,
छोड़ दें जीवन श्याम पे संजय,
भली करेंगे सांवरे।
स्वार्थ के संसार में,
सुमिरन करले श्याम नाम का,
पार करें मझधार से,
हार ना तेरी होने देगा।
दुनिया कि खाके ठोकर,
जो खाटू में आता है,
तेरह सीढ़ी चढ़ते चढ़ते,
बिगड़ी श्याम बनाता,
बिगड़ी सारी यहीं बनेगी,
बाबा के दरबार में,
सुमिरन करले श्याम नाम का,
पार करें मझधार से,
हार ना तेरी होने देगा।
दानी हो गये कैसे कैसे,
श्याम सा ना कोई दानी,
शीश दान दे दिया कृष्ण को,
पलभर देर नहीं मानी,
खाटू में दरबार लगाके,
सजधज बैठे सांवरे,
सुमिरन करले श्याम नाम का,
पार करें मझधार से,
हार ना तेरी होने देगा।
जिसपे कृपा करता सांवरा,
वो तो जग में निराला है,
साथ भक्त के हरदम चलता,
ऐसा खाटू वाला है,
अपने भक्त की रक्षा करता,
दुश्मन हर वार से।
किया हुआ जो मां से वादा,
हरपल इसने निभाया है,
हारे हुए के साथ रहूं,
हारे को सदा जिताया है,
उसको कौन हरा पायेगा,
जिसके मालिक सांवरे।
श्याम नाम का महामंत्र ये,
फल देता मनमानी है,
कलयुग का ये देव दयालु,
महिमा इनकी न्यारी,
छोड़ दें जीवन श्याम पे संजय,
भली करेंगे सांवरे।
एकादशी स्पेशल भजन | तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे | Best Sanjay Mittal Song | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं