श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है भजन
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।
आशा निराशा ने घेरा,
परेशान हूं,
कैसे बचूं इनसे,
आख़िर तो इंसान,
मैं इंसान हूं,
तेरी दया के बिना ओ बाबा,
तेरी दया के बिना,
अपना ना गुजारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।
मलिक तेरे जग का,
अंदाज निराला है,
भक्तों को पीना पड़ा,
यहां जहर का प्याला है,
पर वो कभी ना डरे ओ बाबा,
पर वो कभी ना डरे,
जिन्हें साथ तुम्हारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।
किसको कहे अपना,
अपने भी बेगाने है,
फुर्सत नहीं इनको,
मतलब के दीवाने है,
प्रेमी अपने मिला ओ बाबा,
प्रेमी अपने मिला,
जो तुझको दुलारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।
मीत बनो मेरे,
हमें तेरी जरुरत है,
अपनों के खातिर सुना,
तुम्हें फुर्सत ही फुर्सत है,
नंदू तेरे खातिर ओ बाबा,
नंदू तेरे खातिर,
किया सबसे किनारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।
श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है | Shyam Tere Bhakton Ko Tera Hi Sahara Hai | Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like