ओ तू है मेरा सहारा बाबा भजन लिरिक्स

ओ तू है मेरा सहारा बाबा भजन O Tu Hai Mera Sahara Baba

 
O Tu Hai Mera Sahara Baba

रहना मेरे दिल में,
श्याम तू हर पल,
साथ मेरे चलना,
हर एक कदम पर,
ओ तू है मेरा सहारा बाबा,
रखना ये जान कर।

हर घड़ी तुझको ही,
याद मै करती हूं,
साया तेरा जब संग हो,
किसी से ना डरती हूं।

पा गई हर खुशियां,
बाबा तेरे द्वार पर,
नाम तेरा है मेरे,
बाबा हर एक श्वास पर।

हाथ मेरा रखना,
हाथों में थाम कर,
जिन्दगी मेरी,
अब हैं तेरे नाम पर,
ओ तु है मेरा सहारा बाबा,
रखना ये जान कर।

दुनिया ये झुठी है,
एक तू ही अपना है,
झूठे सारे रिश्ते,
कोई नहीं अपना है।

नताशा प्रेमी का,
तू ही एक साथी है,
मिल गई हर खुशियां,
अब ना कुछ बाकी है।

चरणों में रखना,
अपना हमें मान कर,
दया यू ही करना,
अपना हमे मान कर,
ओ तु है मेरा सहारा बाबा,
रखना ये जान कर।


तू है मेरा सहारा बाबा || Mera Sahara Baba || Natasha Sen || Official Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें