सुन खोली के महाराज
सुन खोली के महाराज,
शरण में आ गई रे हो बाबा।
जो तेरे दर पे आवै है हो बाबा,
वो मनचाहा फल पावै है हो बाबा,
तुम करते हो सिद्ध काज,
शरण में आ गई रे हो बाबा,
सुन खोली के महाराज,
शरण में आ गई रे हो बाबा।
तेरी खोली में सत भारी है हो बाबा,
तू खुशीयों का भंडारी है हो बाबा,
तेरी कला शिखर मैं आज,
शरण में आ गई रे हो बाबा,
सुन खोली के महाराज,
शरण में आ गई रे हो बाबा।
मैं बिना पुत्र दुख पाई हूं हो बाबा,
बड़ी आशा करके आई हूं हो बाबा,
अब राखो मेरी लाज,
शरण में आ गई रे हो बाबा,
सुन खोली के महाराज,
शरण में आ गई रे हो बाबा।
तू सूखे चमन खिलावनिया हो बाबा,
रामेश्वर भाग जगावनिया हो बाबा,
सुन मेरी भी आवाज,
शरण में आ गई रे हो बाबा,
सुन खोली के महाराज,
शरण में आ गई रे हो बाबा।
Ho Baba | हो बाबा | Kholi Bhajan | Sun Kholi Ke Maharaj | Kholi Wale Mohan Baba | Manoj Khatana। MKB
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं