आज सगना दे ढोल बजाओ मां शेरावाली Aaj Shagana De Dhol Bajao
आज सगना दे ढोल बजाओ,
मां शेरावाली आई है,
जयकारा मां दा लगाओ,
मां शेरावाली आई है।
जगमग जगमग घर प्यारा,
यहां घी का दीप जलाना है,
मां अंबे यहां विराजो,
चन्दन का चौक सजाना है,
यहां पुण्य की बारिश होगी,
ये घड़ी सुहानी आई है।
आज सगना दे ढोल बजाओ,
मां शेरावाली आई है,
जयकारा मां दा लगाओ,
मां शेरावाली आई है।
भक्तों पर दया लुटाने,
जगदम्बा पधारी है,
घर बैठे मां के दर्श मिले,
ऐसी तकदीर हमारी है,
हम सब के भाग्ये जगाने को,
अमृत की घट झलकाई है।
देखो ये पावन मौका है,
मां का गुणगान करो,
झोली खाली भर देगी,
माता का ध्यान करो,
भगतो सब झूम के नाचो,
ये भक्ति की पुरवाई है।
आज सगना दे ढोल बजाओ,
मां शेरावाली आई है,
जयकारा मां दा लगाओ,
मां शेरावाली आई है।
मां शेरावाली आई है,
जयकारा मां दा लगाओ,
मां शेरावाली आई है।
जगमग जगमग घर प्यारा,
यहां घी का दीप जलाना है,
मां अंबे यहां विराजो,
चन्दन का चौक सजाना है,
यहां पुण्य की बारिश होगी,
ये घड़ी सुहानी आई है।
आज सगना दे ढोल बजाओ,
मां शेरावाली आई है,
जयकारा मां दा लगाओ,
मां शेरावाली आई है।
भक्तों पर दया लुटाने,
जगदम्बा पधारी है,
घर बैठे मां के दर्श मिले,
ऐसी तकदीर हमारी है,
हम सब के भाग्ये जगाने को,
अमृत की घट झलकाई है।
देखो ये पावन मौका है,
मां का गुणगान करो,
झोली खाली भर देगी,
माता का ध्यान करो,
भगतो सब झूम के नाचो,
ये भक्ति की पुरवाई है।
आज सगना दे ढोल बजाओ,
मां शेरावाली आई है,
जयकारा मां दा लगाओ,
मां शेरावाली आई है।
आज सगना दे ढोल बजाओ माँ शेरावाली आई है| Mata rani ke bhajan | Navratri special durga maiya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।