आना है तो आ राह में
आना है तो आ राह में,
कुछ फेर नहीं है,
भगवन के घर देर,
है अंधेर नहीं है,
आना है तो आ राह में,
कुछ फेर नहीं है,
भगवन के घर देर,
है अंधेर नहीं है।
जब तुझसे न,
सुलझे तेरी उलझने,
जब तुझसे न,
सुलझे तेरी उलझने,
भगवन खुद ही तेरी,
मुश्किलों को आसान करेगा,
जो तू नहीं कर पाया,
तो भगवन करेगा,
जो तू नहीं कर पाया,
तो भगवन करेगा,
भगवन करेगा,
आना है तो आ राह में,
कुछ फेर नहीं है,
भगवन के घर देर,
है अंधेर नहीं है,
आना है तो आ।
कहने की ज़रूरत,
नहीं आना ही बहुत है,
कहने की ज़रूरत,
नहीं आना ही बहुत है,
इस दर पे तेरा शीश,
झुकाना ही बहुत है,
जो कुछ है तेरे दिल में,
वो सब उसको खबर है,
जो कुछ है तेरे दिल में,
वो सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पे,
मालिक को नज़र है,
बंदे तेरे हर हाल पे,
मालिक को नज़र है,
मालिक को नज़र है,
आना है तो आ राह में,
कुछ फेर नहीं है,
भगवन के घर देर,
है अंधेर नहीं है,
आना है तो आ।
बिन मांगे भी मिलती हैं,
यंहा मन की मुरादे,
बिन मांगे भी मिलती हैं,
यंहा मन की मुरादे,
दिल साफ हो जीने का वो,
यहाँ आके सजा दे,
मिलता जहाँ न्याय व,
दरबार यहीं हैं,
मिलता जहाँ न्याय व,
दरबार यहीं हैं,
संसार की सब से बड़ी,
सरकार यही हैं,
संसार की सब से बड़ी,
सरकार यही हैं,
सरकार यही हैं,
आना है तो आ राह में,
कुछ फेर नहीं है,
भगवन के घर देर,
है अंधेर नहीं है,
आना है तो आ।
Aana Hai To Aa Raah Mein आना है तो आ राह में | Mohammed Rafi | Naya Daur | Popular Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं