सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी देना हमें सहारा
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
मेरे राम जी, हो प्यारे राम जी,
हो न्यारे राम जी,
हो सब के राम जी हो,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
मन मंदिर में तेरी मूरत तू है सब का सहारा,
सब की नज़रों में है राघव तेरा ही है नज़ारा,
तेरी दुनीयाँ सुन्दर लेकिन तू सब से है प्यारा,
नैया भँवर में डूब ना जाएँ हम को दिखा किनारा,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
तेरे रूप है लाखों भगवान तू सब की आशा है,
तेरे कितने नाम है राघव तू सबकी भाषा है,
सब का है तू पालनहारा सब की अभिलाषा है,
साँझ सवेरे होठों पर है भगवन नाम तुम्हारा,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
मेरे राम जी, हो प्यारे राम जी,
हो न्यारे राम जी,
हो सब के राम जी हो,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sabne Tumhein Pukara Shree Ram Ji I Ram Bhajans I HARIHARAN I ANRADHA PAUDWAL I Ayodhya Bhoomi Pooja
Ram Bhajan: Sabne Tumhein Pukara Shree Ram Ji
Singer: Hariharan
Music Director: Uday Majumdar
Lyricist: Dilip Tahir
Album: Hare Rama Hare Krishna
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|