खाटू में श्रीश्याम विराजे सालासर बजरंगी
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी,
हमने तो ये देख लिया,
दोनों भक्तों के संगी,
बोलो हैं ना हैं ना हैं ना,
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी।
श्याम सलोना खाटूवाला,
देव बड़ा मतवाला,
निर्भय कर देता बजरंगी,
माँ अंजनी का लाला,
एक मस्ती बरसावे,
दूजा उसे बढ़ावे,
श्याम द्वार पर भजन करें,
नित बाला बन सत्संगी,
बोलो हैं ना हैं ना हैं ना,
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी।
भक्तों की हित श्याम प्रभु हैं,
जो भी हुक्म सुनाते,
तन मन से बजरंगी,
उसको पूरा है करवाते,
एक सेवक एक स्वामी,
दोनों अन्तर्यामी,
दोनों मिलकर दुष्टों की,
गत कर देते बदरँगी,
बोलो हैं ना हैं ना हैं ना,
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी।
लखदातारी शीश का दानी,
भरता है भंडारे,
बजरंगी बाला भक्तों की,
बिगड़ी बात सँवारे,
अन्न धन श्याम लुटाता,
हनुमत उसे बढ़ाता,
तीन बाण और गदा के आके,
ठहरे ना कोई दंगी,
बोलो हैं ना हैं ना हैं ना,
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी।
तीन बाण की महाभारत में,
लीला श्याम दिखाई,
लंका जाकर बजरंगी ने,
अपनी गदा घुमाई,
दोनों सुख के दाता,
अपने भाग्य विधाता,
श्याम कृष्णा अवतारी,
बाला हैं अवतार भुजंगी,
बोलो हैं ना हैं ना हैं ना,
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी।
एक होली भक्तों संग खेले,
दूजा संग में नाचे,
इसमें कोई भी नहीं शंका,
पर दोनों हैं सांचे,
एक दिया एक बाती,
जोड़ी ये मन भाती,
श्याम सुन्दर सुमिरण कर ले,
जीवन में रहे ना तंगी,
बोलो हैं ना हैं ना हैं ना,
खाटू में श्री श्याम विराजे,
सालासर बजरंगी।
हनुमान जयंती स्पेशल | खाटू में श्री श्याम विराजे सालासर बजरंगी | Khatu Mein Shri Shyam Viraje
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|