आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी लिरिक्स

आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी लिरिक्स


आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी लिरिक्स Aankhe Hamari Kholiye Song Lyrics

आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी,
आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी,
तेरे ही दर्शन को हम निहारें।

प्यारे प्रभु ने आकर ज़मीन पर,
कैसे किया है हमसे मिलन।

क्या जाने कब हो तुझसे मिलान,
हमको तू ऐसा प्रतिदिन बड़ा।

गायेंगे हम तो तेरी महिमा,
चाहे सुख हो चाहे दुख भी हो।

प्यारे प्रभु जी तू ही खुदा है,
जाने तुझे यह दुनिया सारी।

आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी,
आंखे हमारी खोलिये प्रभु जी,
तेरे ही दर्शन को हम निहारें।


jesus hindi songs आँखे हमारे खोलिये प्रभु जी तेरे ही दर्शन को हम निहारे akhe hamare kholiye prabhu,,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


You may also like...
Next Post Previous Post