बाबा का दरबार सुहाना लगता है
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनाई है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है,
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
रंग बिरंगें फूलों की लड़ियां लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमें लागे बड़ी न्यारी,
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगें,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगें,
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गायेंगें,
अच्छा हमें रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai | Narender Kaushik Bhajan | New Balaji Bhajan 2017 | Haryanvi Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं