कलयुग के देव कहाते भजन लिरिक्स
कलयुग के देव कहाते,
और सफल बनाते काम,
मुश्किल को सरल बनाते,
मां अंजनी सुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,
मारुतिनंदन भगवान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
चाहे काम जो कोई कर ना पाये,
पलभर में हनुमत उसको कर जाये,
है बलकारी ये ब्रह्मचारी,
शक्ति इनकी सब पे भारी,
फाड़ के अपना सीना,
दिखलाये श्री राम,
सिंह के जैसे गरजे,
बोले जय सियाराम,
तब माना लंकेश पति ने,
सच्चा राम का दास,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
जब बाण से घायल,
लक्ष्मण जी पड़े थे,
तब नर मानव सब,
संकट में पड़े थे,
है कौन यहां बलवान जो,
रात में द्रोणागिरी को जाये,
लाकर के संजीवन बूटी,
लक्ष्मण के प्राण बचाये,
जय जय बजरंगी आये,
श्रीराम को शीश झुकाए,
पाकर आज्ञा बजरंगी,
पवन वेग उड़ जाये,
चीर के सब बाधायें पवनसुत,
लाये संजीवन दान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
कलयुग के देव कहाते,
और सफल बनाते काम,
मुश्किल को सरल बनाते,
मां अंजनी सुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,
मारुतिनंदन भगवान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
और सफल बनाते काम,
मुश्किल को सरल बनाते,
मां अंजनी सुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,
मारुतिनंदन भगवान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
चाहे काम जो कोई कर ना पाये,
पलभर में हनुमत उसको कर जाये,
है बलकारी ये ब्रह्मचारी,
शक्ति इनकी सब पे भारी,
फाड़ के अपना सीना,
दिखलाये श्री राम,
सिंह के जैसे गरजे,
बोले जय सियाराम,
तब माना लंकेश पति ने,
सच्चा राम का दास,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
जब बाण से घायल,
लक्ष्मण जी पड़े थे,
तब नर मानव सब,
संकट में पड़े थे,
है कौन यहां बलवान जो,
रात में द्रोणागिरी को जाये,
लाकर के संजीवन बूटी,
लक्ष्मण के प्राण बचाये,
जय जय बजरंगी आये,
श्रीराम को शीश झुकाए,
पाकर आज्ञा बजरंगी,
पवन वेग उड़ जाये,
चीर के सब बाधायें पवनसुत,
लाये संजीवन दान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
कलयुग के देव कहाते,
और सफल बनाते काम,
मुश्किल को सरल बनाते,
मां अंजनी सुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,
मारुतिनंदन भगवान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान,
श्री राम भक्त कहलाते,
जय जय बजरंग हनुमान।
"कितना हसीन चेहरा" - फिल्मी तर्ज न्यू भजन - हनुमान जी का बहुत सुंदर भजन | Mukesh Kumar Meena Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सांवली सूरत पे तेरी मैं दीवाना हो गया Sanwali Surat Pe Teri Main Diwana Gaya
- वो आ गया खाटू वाला Wo Aa Gaya Khatu Wala
- मैं तो खाटू जाऊंगी Main To Khatu Jaungi Bhajan
- पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर Shyam Pyare Ghar Aayenge
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |