चल नाकोड़ा भैरव के द्वार लिरिक्स Chal Nakoda Bhairav Ke Dwar Lyrics
चल नाकोड़ा भैरव के द्वार,
लगा है दादा का दरबार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
है दरबार ये बड़ा अनोखा,
चल नाकोड़ा सुंदर मौका,
अब किसका है इन्तजार हो,
ले ले संग सारा परिवार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
है कलयुग की ये अद्भुत शक्ति,
कर लो प्रेम से इनकी भक्ति,
तन मन दे तू इन पे वार,
मिलेगा कृपा का भंडार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
लाखों भक्त है इनके दीवाने,
नाकोड़ा जाने के ढूंढे बहाने,
तू भी कर ले जरा एतबार,
तुझे भी मिल जायेंगें सरकार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
मन में लगन हो विश्वास हो पक्का,
उनका मान सदा इसने रखा,
जब होगा तुझे दीदार,
लुटायेगा तुझ पे अपना ये प्यार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
दिलबर दिल पर राज ये करता,
खुशियों से दामन भक्तों का भरता,
कहता टुकलिया परिवार,
प्रवीण के भैंरूं जी आधार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
चल नाकोड़ा भैरव के द्वार,
लगा है दादा का दरबार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
लगा है दादा का दरबार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
है दरबार ये बड़ा अनोखा,
चल नाकोड़ा सुंदर मौका,
अब किसका है इन्तजार हो,
ले ले संग सारा परिवार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
है कलयुग की ये अद्भुत शक्ति,
कर लो प्रेम से इनकी भक्ति,
तन मन दे तू इन पे वार,
मिलेगा कृपा का भंडार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
लाखों भक्त है इनके दीवाने,
नाकोड़ा जाने के ढूंढे बहाने,
तू भी कर ले जरा एतबार,
तुझे भी मिल जायेंगें सरकार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
मन में लगन हो विश्वास हो पक्का,
उनका मान सदा इसने रखा,
जब होगा तुझे दीदार,
लुटायेगा तुझ पे अपना ये प्यार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
दिलबर दिल पर राज ये करता,
खुशियों से दामन भक्तों का भरता,
कहता टुकलिया परिवार,
प्रवीण के भैंरूं जी आधार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
चल नाकोड़ा भैरव के द्वार,
लगा है दादा का दरबार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
चलो नाकोड़ा भैरव के द्वार । Mamta Raut । Superhit Bhajan | Tukliya Family Bangalore
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- जय भैरव देवा भैरव देव जी आरती लिरिक्स Jay Jay Bhairav Deva Bhairav Aarti Lyrics
- कर दो कृपा भैंरुजी लिरिक्स Kar Do Kripa Bheruji Lyrics
- भैंरूंनाथ रे लिरिक्स Bherunath Re Bhajan Lyrics
- भैरव लिरिक्स महत्त्व लाभ विधि Bhairav Chalisa Lyrics Benefits Hindi
- भैरों बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है लिरिक्स Bhairo Baba Tumhe Sare Badhai Lyrics
- भैरुँ थारी भक्ति में होकर के बांवरा लिरिक्स Bheru Thari Bhakti Me Lyrics