चल नाकोड़ा भैरव के द्वार
चल नाकोड़ा भैरव के द्वार,
लगा है दादा का दरबार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
है दरबार ये बड़ा अनोखा,
चल नाकोड़ा सुंदर मौका,
अब किसका है इन्तजार हो,
ले ले संग सारा परिवार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
है कलयुग की ये अद्भुत शक्ति,
कर लो प्रेम से इनकी भक्ति,
तन मन दे तू इन पे वार,
मिलेगा कृपा का भंडार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
लाखों भक्त है इनके दीवाने,
नाकोड़ा जाने के ढूंढे बहाने,
तू भी कर ले जरा एतबार,
तुझे भी मिल जायेंगें सरकार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
मन में लगन हो विश्वास हो पक्का,
उनका मान सदा इसने रखा,
जब होगा तुझे दीदार,
लुटायेगा तुझ पे अपना ये प्यार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
दिलबर दिल पर राज ये करता,
खुशियों से दामन भक्तों का भरता,
कहता टुकलिया परिवार,
प्रवीण के भैंरूं जी आधार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
चल नाकोड़ा भैरव के द्वार,
लगा है दादा का दरबार,
के किस्मत बदल जायेगी,
के किस्मत बदल जायेगी।
चलो नाकोड़ा भैरव के द्वार । Mamta Raut । Superhit Bhajan | Tukliya Family Bangalore
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like