मिश्री से मीठा लागे नाम राधारानी का

मिश्री से मीठा लागे नाम राधारानी का

 
मिश्री से मीठा लागे नाम राधारानी का लिरिक्स Mishri Se Meetha Lage Nam Bhajan Lyrics

मिश्री से मीठा लागे,
नाम राधारानी का,
मेरे मन में भाव जगा दे,
नाम राधारानी का।

नाम जुबां पर लाडली जी का,
जब किसी के आता है
दुनियादारी छोड़ के फिर वो,
राधा का हो जाता है,
मैं तो रटती ध्यान लगा के,
नाम राधा रानी का,
मेरे मन में भाव जगा दे,
नाम राधा रानी का।

बरसाना की छोरी का तो,
नहीं कोई भी सानी है,
मैं ही नहीं कहती हूं बात ये,
कान्हा ने भी मानी है,
सारे संकट दूर भगा दे,
मैं तो रटती ध्यान लगा के,
नाम राधा रानी का,
मेरे मन में भाव जगा दे,
नाम राधा रानी का।

रिश्ते नाते सब हैं झूठे,
सच्चा श्री जी का नाम है,
लेकर देखो प्रेम भाव से,
मिलता बड़ा आराम है,
सब सोये भाग्य जगा दे,
मैं तो रटती ध्यान लगा के,
नाम राधा रानी का,
मेरे मन में भाव जगा दे,
नाम राधा रानी का।

विक्की शर्मा श्री चरणों में,
बैठ यही एक आस करे,
नाम ये गूंजे इस जग में,
बस इतनी ही अरदास करे,
सारे जग में धूम मचा दे,
मैं तो रटती ध्यान लगा के,
नाम राधा रानी का,
मेरे मन में भाव जगा दे,
नाम राधा रानी का।


Naam Radha Rani Ka | लाड़ली राधा रानी का मीठा भजन | मिश्री से मीठा नाम राधा रानी का | Kashish Sharma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post