गले से लगालो ना ओ बाबा मुझको भजन
गले से लगालो ना ओ बाबा मुझको
गले से लगालो ना,
ओ बाबा मुझको,
गले से लगालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।
गले से लगालो ना,
ओ बाबा मुझको,
गले से लगालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना।
तेरा मेरा है ये नाता पुराना,
तेरा मेरा है ये नाता पुराना,
दिल को लुभा गया तेरा यूं आना,
दिल को लुभा गया तेरा यूं आना,
साथ रह जाओ ना,
ओ बाबा मेरे साथ रह जाओ ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।
मेरा नहीं कोई दूजा सहारा,
मेरा बस तू और मैं हूं तुम्हारा,
लगता मुझे दो जहां से तू प्यारा,
लगता मुझे दो जहां से तू प्यारा,
पास बुलाओ ना,
ओ बाबा मधुबन में बुलाओ ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।
तू है मुरलीधर तू है मन मोहना,
खुद को और तुझको,
तुझसे ही है जाना,
भाग्य मेरे तुझे आंखों से देखना,
भाग्य मेरे तुझे आंखों से देखना,
गुणों से सजा दो ना,
ओ बाबा अपने गुणों से सजादो ना,
तुम्हारे जैसा कोई नहीं,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे जैसा कोई नहीं,
मुझे अपना बना लो ना।
गले से लगालो ना,
ओ बाबा मुझको,
गले से लगालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना।
ओ बाबा मुझको,
गले से लगालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।
गले से लगालो ना,
ओ बाबा मुझको,
गले से लगालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना।
तेरा मेरा है ये नाता पुराना,
तेरा मेरा है ये नाता पुराना,
दिल को लुभा गया तेरा यूं आना,
दिल को लुभा गया तेरा यूं आना,
साथ रह जाओ ना,
ओ बाबा मेरे साथ रह जाओ ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।
मेरा नहीं कोई दूजा सहारा,
मेरा बस तू और मैं हूं तुम्हारा,
लगता मुझे दो जहां से तू प्यारा,
लगता मुझे दो जहां से तू प्यारा,
पास बुलाओ ना,
ओ बाबा मधुबन में बुलाओ ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।
तू है मुरलीधर तू है मन मोहना,
खुद को और तुझको,
तुझसे ही है जाना,
भाग्य मेरे तुझे आंखों से देखना,
भाग्य मेरे तुझे आंखों से देखना,
गुणों से सजा दो ना,
ओ बाबा अपने गुणों से सजादो ना,
तुम्हारे जैसा कोई नहीं,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे जैसा कोई नहीं,
मुझे अपना बना लो ना।
गले से लगालो ना,
ओ बाबा मुझको,
गले से लगालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बनालो ना।
गले से लगालो ना । Gale Se Laga Lo Na | Tumare Siva Koi Na Mera Muje Apna Bana Lo Na | New BK Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
