मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ
मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।
हम सब तेरे भक्त हैं माता, तू रखवाली है,
तू ही मेरी दुर्गा मैया, तू ही काली है,
चरणों में अपने रख ले मैया, दे दे अपना प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।
ऊँचे पहाड़े वाली माँ, तू महरावाली है,
कर दे माँ तू आशा पूरी, झोली खाली है,
मेरे जीवन में भी मैया, दे दे थोड़ा प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।
हम सब तेरे भक्त हैं माता, तू रखवाली है,
तू ही मेरी दुर्गा मैया, तू ही काली है,
चरणों में अपने रख ले मैया, दे दे अपना प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।
ऊँचे पहाड़े वाली माँ, तू महरावाली है,
कर दे माँ तू आशा पूरी, झोली खाली है,
मेरे जीवन में भी मैया, दे दे थोड़ा प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।
Navratri 2020 - Main Tere Dwar Aaya Maa | Inderjit Pali | Durga Maa Special
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

