गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे लिरिक्स
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे,
जीवन सफर का,
तू हमसफर है,
तुझसे सुहानी,
अपनी डगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।
दिल तो प्यारा है पर तू,
दिल से प्यारा है,
तू ही अपना साथी है,
तू ही सहारा है,
मेरी दुनिया मेरी जन्नत,
मेरा सब कुछ तेरा दर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।
तेरे दम से चेहरे पे,
रौनक आई है,
तू है तो ये जिन्दगी,
मुस्कुरायी है,
हमने जो कुछ भी है पाया,
तेरी रहमत का असर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।
हमने हाथ दिया अपना,
तेरे हाथ में है,
जीवन को जीने का मजा,
तेरे साथ में है,
हंसते कट जायेगा रस्ता,
यूं ही तेरा साथ अगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।
रहमत कर अब तेरा ये,
संग नहीं छूटे,
दाता अपने प्यार की,
डोर नहीं टूटे,
बिन तेरे तो इस जगत में,
सिर्फ ठोकर ही ठोकर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे,
जीवन सफर का,
तू हमसफर है,
तुझ से सुहानी,
अपनी डगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।
Gurudev mere gurudev mere || letest hindi geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं