करले तू मंगल पाठ लिरिक्स
तेरे हरदम रहे ठाठ बाट,
करले तू मंगल पाठ,
झुझण वाली रहे तेरे साथ,
करले तू मंगल पाठ।
दादी का मंगल बडा़ मंगलकारी,
मिट जायेगी तेरी विपदायें सारी,
सदा खुशियों की होगी बरसात,
कर ले तू मंगल पाठ।
मंगल से सारे अमंगल कटेंगें,
मुश्किल से मुश्किल भी काम पटेंगें,
तू मनाये दिवाली दिन रात,
कर ले तू मंगल पाठ।
मंगल की महिमा है जग से निराली,
सुन कर के दादी भरे झोली खाली,
रहे सर पे आयुष मां का हाथ,
कर ले तू मंगल पाठ।
तेरे हरदम रहे ठाठ बाट,
कर ले तू मंगल पाठ,
झुझण वाली रहे तेरे साथ,
कर ले तू मंगल पाठ।
मंगलपाठ में आनंद ही आनंद बरसेगा इस भजन के साथ RaniSati Dadi Mangalpath Bhajan I Karle Tu Mangalpath
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं