हमारी शेरावाली को मना लो जिसका दिल चाहे लिरिक्स
हमारी शेरावाली को मना लो,
जिसका दिल चाहे,
माथे पे बिंदिया है सोणी,
टिका भी सोणा लगता है,
शीश पर लाल चुनरी है,
ओढ़ा लो जिसका दिल चाहे।
हाथों में कंगना है सोणा,
चूड़ी भी सोणी लगती है,
हाथ में रच रही मेहंदी,
लगा लो जिसका दिल चाहे।
पैरों में पायल है सोणी,
बिच्छूए भी सोणे लगते है,
पैर में लग रहा महावर,
लगा लो जिसका दिल चाहे।
भोग में बन रहा लड्डू,
पूरी भी सोणी लगती है,
भोग में बन रहा हलवा,
चढ़ा लो जिसका दिल चाहे।
navratri bhajan || हाथ में रच रही मेहंदी, लगा लो जिसका दिल चाहे || Hmari sherawali ko mna ko
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...