हनुमान का जन्मदिन आज
हनुमान का जन्मदिन आज
आज शुभ दिन आया है,
हनुमान का जन्मदिन आज,
दिन खुशियां लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
सुंदर सा केक,
भक्तों ने बनवाया है,
केक पर बाला का,
फोटो भी लगाया है,
गिफ्ट हर कोई लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
आज शुभ दिन आया है,
हनुमान का जन्मदिन आज,
दिन खुशियां लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
माता अंजनी के घर,
आनंद छाया है,
हर कोई उनको,
बधाई देने आया है,
शंकर ब्रह्मा ने बजाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
प्यारे बालाजी को,
आज पलना झूलाना है,
दूध का भोग,
हनुमान को लगाना है,
माही फूला ना समाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
आज शुभ दिन आया है,
हनुमान का जन्मदिन आज,
दिन खुशियां लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
हनुमान का जन्मदिन आज,
दिन खुशियां लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
सुंदर सा केक,
भक्तों ने बनवाया है,
केक पर बाला का,
फोटो भी लगाया है,
गिफ्ट हर कोई लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
आज शुभ दिन आया है,
हनुमान का जन्मदिन आज,
दिन खुशियां लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
माता अंजनी के घर,
आनंद छाया है,
हर कोई उनको,
बधाई देने आया है,
शंकर ब्रह्मा ने बजाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
प्यारे बालाजी को,
आज पलना झूलाना है,
दूध का भोग,
हनुमान को लगाना है,
माही फूला ना समाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
आज शुभ दिन आया है,
हनुमान का जन्मदिन आज,
दिन खुशियां लाया है,
हनुमान का जन्मदिन आज।
Hanuman Ji Ka Janmdin | Hanuman Bhajan | KESHAV SHARMA | Full 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
