हे गौरी शंकरार्धांगी लिरिक्स He Gori Shankarandhagi Bhajan Lyrics
हे गौरी शंकरार्धांगी,
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा मां कुरु कल्याणी,
कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।
यूं छोड़ बिछौने मलमल के,
वो पत्थर को चूमे,
बस नाम रटे वो भोले का,
और दरस को दर दर घूमे।
है प्रीत प्रेम की लागी,
उनको ऐसा रोग लगाया,
जो थी फूलों की डाली,
फिर कांटो में मोह जगाया।
खुद को कर के फना फिर,
गौरी ने शंकर पाया,
छोड़ चौबारे भोग के बस,
शंभू को अपनाया,
खुद को कर के फना फिर,
गौरी ने शंकर पाया।
हे गौरी शंकरार्धांगी,
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा मां कुरु कल्याणी,
कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।
आसान नहीं था इतना,
के चलना इस डगर पे,
ना फर्क था कोई जाने क्या,
सोचे इस खबर से,
दिन की सुध ना कोई हो,
ना शाम ढले कब जाने,
बस एक उम्मीद को ताके,
और करे इंतजार सबर से,
सौंपा खुद को शंभू को,
और त्यागी मोह की माया,
तप त्याग किया गौरा ने और,
तांडव को भी अपनाया,
खुद को कर के फना फिर,
गोरी ने शंकर पाया।
छोड़ चौबारे भोग के बस,
शंभू को अपनाया,
खुद को कर के फना फिर,
गौरी ने शंकर पाया।
हे गौरी शंकरार्धांगी,
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा मां कुरु कल्याणी,
कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा मां कुरु कल्याणी,
कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।
यूं छोड़ बिछौने मलमल के,
वो पत्थर को चूमे,
बस नाम रटे वो भोले का,
और दरस को दर दर घूमे।
है प्रीत प्रेम की लागी,
उनको ऐसा रोग लगाया,
जो थी फूलों की डाली,
फिर कांटो में मोह जगाया।
खुद को कर के फना फिर,
गौरी ने शंकर पाया,
छोड़ चौबारे भोग के बस,
शंभू को अपनाया,
खुद को कर के फना फिर,
गौरी ने शंकर पाया।
हे गौरी शंकरार्धांगी,
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा मां कुरु कल्याणी,
कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।
आसान नहीं था इतना,
के चलना इस डगर पे,
ना फर्क था कोई जाने क्या,
सोचे इस खबर से,
दिन की सुध ना कोई हो,
ना शाम ढले कब जाने,
बस एक उम्मीद को ताके,
और करे इंतजार सबर से,
सौंपा खुद को शंभू को,
और त्यागी मोह की माया,
तप त्याग किया गौरा ने और,
तांडव को भी अपनाया,
खुद को कर के फना फिर,
गोरी ने शंकर पाया।
छोड़ चौबारे भोग के बस,
शंभू को अपनाया,
खुद को कर के फना फिर,
गौरी ने शंकर पाया।
हे गौरी शंकरार्धांगी,
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा मां कुरु कल्याणी,
कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।
Gauri Ne Shankar Paya | Akash Sharma | Mahashivratri Special | New Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भोले तेरी लीला कितनी अनोखी लिरिक्स Bhole Teri Leela Lyrics
- काज सुधारे भोले भक्तन के भोले रखवाले लिरिक्स Kaaj Sudhare Bhole Bhaktan Ke Lyrics
- भो शम्भो शिव शम्भो स्वयम्भो लिरिक्स Bho Shambho Shiv Shambho Lyrics
- आज भोले नाथ की शादी है लिरिक्स Aaj Bhole Nath Ki Shadi Hai Lyrics
- मेरे शंकरा भजन लिरिक्स Mere Shankara Lyrics Hansraj Raghuvanshi
- मेरे भोले बाबा तेरा जग में रूप निराला है लिरिक्स Mere Bhole Baba Tera Lyrics