हारे का साथी नाम तुम्हारा लिरिक्स

हारे का साथी नाम तुम्हारा,
हारे का साथी नाम तुम्हारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा।
नहीं कोई किसी का,
दया कर दो दयालू,
सुना है मैंने बाबा,
तुम बड़े हो कृपालू,
नहीं कोई किसी का,
दया कर दो दयालू,
सुना है मैंने बाबा,
तुम बड़े हो कृपालू।
जिसका पकड़े हाथ सांवरा,
वो ना कभी हारे,
वो ना कभी हारे,
इस दुनिया में कोई ना हमारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा।
मेरा सांवरिया आयेगा,
मेरा सांवरिया आयेगा,
ओ मेरा सांवरिया आयेगा।
भरते झोली सभी की,
तुम्हारे द्वार पे बाबा,
सदा होवे तुम्हारी,
बजे जयकार बाबा,
भरते झोली सभी की,
तुम्हारे द्वार पे बाबा,
सदा होवे तुम्हारी,
बजे जयकार हो बाबा,
जिसका पकड़े हाथ सांवरा,
वो ना कभी हारे,
वो ना कभी हारे,
अर्पण तुमको जीवन सारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा।
सुन लो विनती मेरी,
यही अरदास है तुमसे,
जमाने से हार के,
लगायी आस है तुमसे,
सुन लो विनती मेरी,
यही अरदास है तुमसे,
जमाने से हार के,
लगायी आस है तुमसे,
जिसका पकड़े हाथ सांवरा,
वो ना कभी हारे,
वो ना कभी हारे,
योगी ने भी है तुमको पुकारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा,
मेरी भी नैया को दे दो किनारा।
हारे का साथी नाम तुम्हारा | Rinkal Yogi | New Shyam bhajan 2024 | @Jaishreerecords
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं