लेकर ग्वाल बाल की टोली Lekar Gval Bal Ki Toli Bhajan Lyrics
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया
होली खेले सांवरिया,
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया।
एक तरफ राधा की टोली,
एक तरफ बनवारी,
बारी बारी मार रहे सब,
भर कर के पिचकारी,
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया।
राधा की सखियों के मुख पर,
रंग मले गिरधारी,
करते हंसी ठीठौली सबकी,
रंग में रंग दी साड़ी
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया।
रंग गुलाल उड़े गलियों में,
रंग गई लता पतारी,
चंदन के संग रंग मस्ती में,
नाचे राज अनाड़ी,
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया।
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया,
होली खेले सांवरिया,
लेकर ग्वाल बाल की टोली,
होली खेले सांवरिया।
लेके ग्वाल बाल की टोली || हेमन्त भारद्धाज || राधा कृष्ण भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं