जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरे बाबा

जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरे बाबा


जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरे बाबा Jara Tashvir Se Tu Nikal Bhajan Lyrics

किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी,
तभी तुमसे बाबा दिल की बात होगी,
प्रेम की कन्हैया वो बरसात होगी,
तेरे बिन अधूरा हूं अब मैं बाबा,
जरा तस्वीर से तू,
निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा,
मेरी तकदीर है तू,
निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा।

तू दिल की है धड़कन तू सांसें हमारी,
ये दिल चाहता है चाहत तुम्हारी,
जरा तस्वीर से तू,
निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा,
मेरी तकदीर है तू,
निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा।

कसक उठ रही है चैन जा रहा है,
तेरे बिन मेरा दिल घबरा रहा है,
जरा तस्वीर से तू,
निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा,
मेरी तकदीर है तू,
निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा।

कभी दिल से आवाज आयी मेरे प्यारे,
सदा पास मैं तू रहता तुम्हारे,
अगर सच है ये तो ये करके दिखाओ,
मेरे सामने बाबा नजर तुम तो आओ,
मेरे छोटे से दिल से निकल कर,
सामने आ ओ मेरे बाबा,
मेरी तकदीर है तू,
निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा।


ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा | Ghar Me Tasveer Teri | Khatu Shyam Hits Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post