हे श्री केसरी नंदन मेरी विनती हनुमान भजन लिरिक्स

हे श्री केसरी नंदन मेरी विनती लिरिक्स Hey Shri Kesari Nandan Bhajan

 
हे श्री केसरी नंदन मेरी विनती लिरिक्स Hey Shri Kesari Nandan Bhajan Lyrics

जय सिया राम,
जय जय सिया राम।
 
हे श्री केसरी नंदन,
मेरी विनती पर दो ध्यान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
कर दो कामना पूरण,
कपि रख लो मेरा मान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम।

हे श्री केसरी नंदन,
मेरी विनती पर दो ध्यान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
हो जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम।
 
कहना आपका कभी,
नहीं राम टालते,
जो बिगड़ जाती बात,
तुम ही संभालते,
मेरी बिगड़ी सम्भालो,
तुम्हें भजूं आठों याम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम।

हे श्री केसरी नंदन,
मेरी विनती पर दो ध्यान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जय सिया राम,
जय सिया राम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जय सिया राम।

अपने भक्तों का सदा,
कपि ध्यान रखते,
उनकी मनोकामनायें,
कपि पूर्ण करते,
इच्छा पूर्ण करो शीश मेरा,
झुका तेरे धाम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम।

हे श्री केसरी नंदन,
मेरी विनती पर दो ध्यान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
हो जाके रामजी से कहना मेरी,
जय सिया राम।
 
हर संकट का करते हो,
नाश कपि तुम,
करते भक्तों की पूर्ण,
सदा आस कपि तुम,
मेरी विपदा निवारो,
करो दुखों का निदान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम।

हे श्री केसरी नंदन,
मेरी विनती पर दो ध्यान,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
हो जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जाके राम जी से कहना मेरी,
जय सिया राम,
जय जय सिया राम।


हे श्री केसरी नंदन मेरी विनती | Hey Shri Kesari Nandan | Hanuman Bhajan | Hanuman Songs | Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें