जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए
सारे दुख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
उस दिन को मैं कैसे भूलूं,
दर पर पहली बार गए,
किसी ने साथ दिया नहीं मेरा,
सारे जग से हार गए थे,
तूने पकड़ा हाथ वारे नारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
एक पल मुझसे दूर नहीं है,
साथ हमेशा रहती है तू,
ठोकर खाकर गिर नहीं जाऊं,
हाथ पकड़ के चलती है तू,
हम तो बिन पतवार,
मां किनारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
जब जब जितना जितना मांगू,
उतना उतना देती है तू,
रखना मुश्किल हो जाता है,
इतना इतना देती है तू,
तेरी खातिर खुले ये भंडारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
तेरा बनकर देख लिया है,
तेरा बनकर ही रहना है,
अपना बनाकर छोड़ ना देना
बनवारी का यह कहना है,
तेरे चलते जीवन में उजियारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
हम हो गये पहाड़ी माता के | Pahari Mata Bhajan | Nakipur Pahadi Mata Bhajan | Nakipur Dham
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं