जिनके साथ बाबा है वो क्यों डरे ज़माने
जिनके साथ बाबा है वो क्यों डरे ज़माने से
चर्चा गली गली में है,
सरकार आपका,
और भक्तों से भरा हुआ है,
दरबार आपका,
दौलत ना चाहिए,
ना मुझको शोक ताज का,
और दीवाने को चाहिए,
बाबा बस दीदार आपका।
बोलो बजरंग बली,
बाबा की जय हो।
जिनके साथ बाबा है,
वो क्यों डरे ज़माने से,
ये हमें
ये हमें बचाते है,
हां जी
हर बुरे निशाने से,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
जय जय सियाराम,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
हरि बोल,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
जिनके साथ बाबा है,
वो क्यों डरे ज़माने से,
ये हमें,
ये हमें बचाते हैं,
हां जी
हर बुरे निशाने से,
ये हमे बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
एक बार आजा तू,
क्यों भटकता दर दर पे,
जो भी मांगो,
जो भी मांगो मिलता है,
हां जी
सरकार के ख़ज़ाने से,
जो भी मांगो मिलता है,
सरकार के ख़ज़ाने से,
हरि बोल,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
जय रणजीत,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
इनका दर निराला है,
मैं दौड़ा दौड़ा आता हूं,
मैं नज़र को,
मैं नज़र को मिलता हूं,
हाँ जी,
दर्श के बहाने से,
मैं नज़र मिलाता हूं,
दर्श के बहाने से,
ये हमे बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
क्या मिला है किस किस को,
क्या बताऊं मैं तुमको,
आके के खुद ही,
आके खुद ही तुम पूछो,
हां जी
उस भगत दीवाने से,
आके खुद ही तुम पूछो,
उस भक्त दीवाने से,
जय जय सिया राम,
ये हमे बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
हरि बोल,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
ये पागल तुम्हारा है,
इसे तेरा ही सहारा है,
दर्श प्रेमी,
दर्श प्रेमी मिलता है,
हां जी
बस लगन लगाने से,
दर्श प्रेमी मिलता है,
बस लगन लगाने से,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
सरकार आपका,
और भक्तों से भरा हुआ है,
दरबार आपका,
दौलत ना चाहिए,
ना मुझको शोक ताज का,
और दीवाने को चाहिए,
बाबा बस दीदार आपका।
बोलो बजरंग बली,
बाबा की जय हो।
जिनके साथ बाबा है,
वो क्यों डरे ज़माने से,
ये हमें
ये हमें बचाते है,
हां जी
हर बुरे निशाने से,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
जय जय सियाराम,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
हरि बोल,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
जिनके साथ बाबा है,
वो क्यों डरे ज़माने से,
ये हमें,
ये हमें बचाते हैं,
हां जी
हर बुरे निशाने से,
ये हमे बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
एक बार आजा तू,
क्यों भटकता दर दर पे,
जो भी मांगो,
जो भी मांगो मिलता है,
हां जी
सरकार के ख़ज़ाने से,
जो भी मांगो मिलता है,
सरकार के ख़ज़ाने से,
हरि बोल,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
जय रणजीत,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
इनका दर निराला है,
मैं दौड़ा दौड़ा आता हूं,
मैं नज़र को,
मैं नज़र को मिलता हूं,
हाँ जी,
दर्श के बहाने से,
मैं नज़र मिलाता हूं,
दर्श के बहाने से,
ये हमे बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
क्या मिला है किस किस को,
क्या बताऊं मैं तुमको,
आके के खुद ही,
आके खुद ही तुम पूछो,
हां जी
उस भगत दीवाने से,
आके खुद ही तुम पूछो,
उस भक्त दीवाने से,
जय जय सिया राम,
ये हमे बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
हरि बोल,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
ये पागल तुम्हारा है,
इसे तेरा ही सहारा है,
दर्श प्रेमी,
दर्श प्रेमी मिलता है,
हां जी
बस लगन लगाने से,
दर्श प्रेमी मिलता है,
बस लगन लगाने से,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से,
ये हमें बचाते हैं,
हर बुरे निशाने से।
Jinke Sath Baba Hai Vo Kyu Dare Jamane Se |जिनके साथ बाबा है वो क्यों डरे ज़माने से |Chhappan indori
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शंकर जी का डमरू बाजे Shankar Ji Ka Damru Baje Shiv Bhajan
- भक्त खड़ा तेरे द्वार पर शिव भजन Bhakt Khada Tere Dwar Par
- भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये Bhole Bhole Mera Bhi Thoda Hole Oye
- तेरा पल पल बीता जाय मुख से जप से नमः शिवाय शिव भजन Tera Pal Pal Beeta Jaay
- ओम जय शिव ओंकारा प्रभु हर शिव ओंकारा शिव आरती Om Jai Shiv Onkara Lord Shiva Aarti
- बोल बम जयकारा लगाता चल Bol Bum Jaykara Lagata Chal
