बाबा श्यामधणी को खाटू माही है मोटो दरबार
बाबा श्यामधणी को खाटू माही,
है मोटो दरबार।
याचक खाली हाथ ना जावे,
ऐसो श्याम दयालु रे,
मन इच्छा फल मिले भगत नै,
होवे जो दरकार,
बाबा श्यामधणी को खाटू माही,
है मोटो दरबार।
देख उभाणो चाकरिये ने,
ऐकै नहीं समाई रे,
अन्न-धन-लक्ष्मी देवे मोकळी,
भर दे सुख भंडार,
बाबा श्यामधणी को खाटू माही,
है मोटो दरबार।
बेटा पोता और पड़ौता,
जो मांगे सो देवे रे,
दीनबंधु दीनन हितकारी,
राखे नहीं उधार,
बाबा श्यामधणी को खाटू माही,
है मोटो दरबार।
खाटूवालो श्याम रंगीलो,
पल म पीड़ा मेटे रे,
दुख-सुख मांही आडो आवै,
सांवलियो सरकार,
बाबा श्यामधणी को खाटू माही,
है मोटो दरबार।
श्यामबहादुर श्यामधणी का,
नितकी लाड लड़ावै,
शिव चरणां को दास पुराणो,
दाता से व्यवहार,
बाबा श्यामधणी को खाटू माही,
है मोटो दरबार।
Shyam Dhani Ko Moto Hai Darbaar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं