खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली लिरिक्स Khali Modati Na Maiya Bhajan Lyrics

खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली लिरिक्स Khali Modati Na Maiya Bhajan Lyrics


खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली लिरिक्स Khali Modati Na Maiya Bhajan Lyrics

खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
जय जय जय मां जय जय जय मां,
जय जय जय मां मेरी शेरांवाली मां,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
चाहे तो तू जाके देखले,
तेरी पल में भरेगी झोली खाली,
तेरी पल में भरेगी झोली खाली,
चाहे तू फैलाके देख ले,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
चाहे तो तू जाके देखले।

ऊंचे पहाड़ों पे भवन सजाया है,
पिंडी रूप में बैठी मेरी महामाया,
आ रही बनके दुनिया सवाली,
आ रही बनके दुनिया सवाली,
चाहे तो तू भी माथा टेकले,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
चाहे तो तू जाके देखले,
जय जय जय मां जय जय जय मां,
जय जय जय मां मेरी शेरांवाली मां।

चरणों में बहती गंगा,
पापों को धोती है,
जन्मों जन्म की पीड़ा,
पल में हर लेती है,
हर संकट वो दूर करेगी,
हर संकट वो दूर करेगी,
तू सर को झुकाके देखले,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
चाहे तो तू जाके देखले।

करती है वारे न्यारे,
किस्मत चमकाती मां,
अपने भक्तों पे सदा प्रीत लुटाती मां,
पार भव से करेगी बेड़ा वो,
पार भव से करेगी बेड़ा वो,
तू मैया को मनाके देखले,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
चाहे तो तू जाके देखले,
खाली मोड़ती ना मैया शेरोंवाली,
चाहे तो तू जाके देखले।


Maiya Sherowali Official Video - Anuradha Paudwal, Pari | Navratri Bhakti Song 2024 | Mata Rani Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें