लगी मन में लगन साई पावन की
लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
पावन की गुण गावन की,
पावन की गुण गावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
भावत नाहीं बिन कछु तेरे,
भावत नाही बिन कछु तेरे,
राह तकूं मैं तेरे आवन की,
राह तकूं मैं तेरे आवन की,
लगी मन में लगन साई पावन की।
सुन साई बाबा मन यही चाहे,
सुन साई बाबा मन यही चाहे,
धूल बनूं मैं तेरे आंगन की,
धूल बनूं मैं तेरे आंगन की,
लगी मन में लगन साई पावन की।
जाऊ कहां मैं तज दर तेरो,
जाऊ कहां मैं तज दर तेरो,
मर्ज़ी नहीं तेह जावन की,
मर्ज़ी नहीं तेह जावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की।
जीवन है साई तेरे भरोसे,
जीवन है साई तेरे भरोसे,
तेरे भरोसे तेरे भरोसे,
तेरे भरोसे तेरे भरोसे,
आस है केवल तेरे दर्शन की,
आस है केवल तेरे दर्शन की,
लगी मन में लगन साई पावन की।
लगी मन में लगन | Lagi Mann Mein Lagan With Lyrics | Sai Baba Song | Usha MangeshKar | Sai Malik
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like