ॐ जय साईनाथ हरे लिरिक्स Om Jay Sainath Hare Bhajan Lyrics

ॐ जय साईनाथ हरे लिरिक्स Om Jay Sainath Hare Bhajan Lyrics

 
ॐ जय साईनाथ हरे लिरिक्स Om Jay Sainath Hare Bhajan Lyrics

ॐ जय साई नाथ हरे,
बाबा जय साई नाथ हरे,
भक्त जनों के संकट,
भक्त जनों के संकट,
क्षण में दूर करें,
ॐ जय साई नाथ हरे।

जो ध्यावे फल पावे,
दुख बिन से मन का,
साई दुख बिन से मन का,
सुख संपत्ति घर आवे,
सुख संपत्ति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का,
ॐ जय साई नाथ हरे।

मात पिता तुम मेरे,
शरण पड़ूं में किसकी,
साई शरण पड़ूं में किसकी,
तुम बिन और ना दूजा,
तुम बिन और ना दूजा,
आस करूं मैं किसकी,
ॐ जय साई नाथ हरे।

तुम पूरण परमात्मा,
तुम अन्तर्यामी,
साई तुम अन्तर्यामी,
पार ब्रह्म परमेश्वर,
पार ब्रह्म परमेश्वर,
तुम सबके स्वामी,
ॐ जय साई नाथ हरे।

तुम करूणा के सागर,
तुम पालन करता,
साई तुम पालन करता,
मैं मूर्ख खलकामी,
मैं मूर्ख खलकामी,
कृपा करो बाबा,
ॐ जय साई नाथ हरे।

तुम हो एक अगोचर,
सबके प्राणपति,
साई सबके प्राणपति,
किस विधि मिलूं दयामय,
किस विधि मिलूं दयामय,
तुमको मैं कुमति,
ॐ जय साई नाथ हरे।

दीन बंधु दुःख हर्ता,
तुम ठाकुर मेरे,
साई तुम रक्षक मेरे,
अपने हाथ उठाओ,
अपने हाथ उठाओ,
द्वार खड़ा तेरे,
ॐ जय साई नाथ हरे।

विषय विकार मिटाओ,
पाप हरो देवा,
पाप हरो बाबा,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
संतन की सेवा,
ॐ जय साई नाथ हरे।

ॐ जय साई नाथ हरे,
बाबा जय साई नाथ हरे,
भक्त जनों के संकट,
भक्त जनों के संकट,
क्षण में दूर करें,
ॐ जय साई नाथ हरे।


Saibaba Aarti : Om Jai Sainath Hare : साईबाबा धूप आरती : Original Aarti : Amey Date :ॐ जय साईनाथ हरे


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url