लगाओ साई का जयकारा Lagao Sai Ka Jaikara Bhajan
देव बहुत देखे मैंने ना देखा ऐसा देव,
जो मांगा वो दे दिया वो है एक साई देव।
साई हमारा सबसे है प्यारा,
सबसे सुन्दर सबसे न्यारा,
झूमो साई के दीवानों,
लगाओ साई का जयकारा,
की साई बाबा लगे प्यारा,
की साई बाबा लगे प्यारा।
हम सबका साई रखवाला,
बाबा अपना शिर्डी वाला,
सबका पालनहारा,
ये बाबा साई राम हमारा।
पूरी हुई हर मनोकामना,
हुआ जबसे तेरा सामना,
सूरज सा चमकाया,
मेरी किस्मत का सितारा।
चांद सूरज सी छवि तुम्हारी,
पूजा करे है दुनिया सारी,
मैंने तुझे स्वीकारा,
तभी तो साई साई पुकारा।
Lagao Sai Ka Jaikara || New Sai Baba Song 2020 || Nizam Moti || Mor Bhakti Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|