जरा इतना बता दे कान्हा भजन लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Bhajan Lyrics

जरा इतना बता दे कान्हा भजन लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Bhajan Lyrics


 
जरा इतना बता दे कान्हा भजन लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Bhajan Lyrics

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं,
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।

मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
मेरी कमली भी काली है,
इसलिए काला हूं,
मेरी कमली भी काली है,
इसलिए काला हूं।

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।

सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल काला,
इसलिए काला हूं,
सखिओं का दिल काला,
इसलिए काला हूं।

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।

मैंने काले नाग पर नाच लिया,
और काली नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग काला,
इसलिए काला हूं,
नागों का रंग काला,
इसलिए काला हूं।

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।

सखी नैनो में कजरा लगाती है,
और नैनो में मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग काला,
इसलिए काला हूं।

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।


जरा इतना बता दे कान्हा Jara Itna Bata De Kanha | Krishna Bhajan | Bhakti Song | Kanha Ji Ke Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें