जरा इतना बता दे कान्हा भजन लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Bhajan Lyrics
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं,
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
मेरी कमली भी काली है,
इसलिए काला हूं,
मेरी कमली भी काली है,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल काला,
इसलिए काला हूं,
सखिओं का दिल काला,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
मैंने काले नाग पर नाच लिया,
और काली नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग काला,
इसलिए काला हूं,
नागों का रंग काला,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
सखी नैनो में कजरा लगाती है,
और नैनो में मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग काला,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं,
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
मेरी कमली भी काली है,
इसलिए काला हूं,
मेरी कमली भी काली है,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल काला,
इसलिए काला हूं,
सखिओं का दिल काला,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
मैंने काले नाग पर नाच लिया,
और काली नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग काला,
इसलिए काला हूं,
नागों का रंग काला,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
सखी नैनो में कजरा लगाती है,
और नैनो में मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग काला,
इसलिए काला हूं।
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यूं,
तू काला होकर भी,
जग से निराला क्यूं।
जरा इतना बता दे कान्हा Jara Itna Bata De Kanha | Krishna Bhajan | Bhakti Song | Kanha Ji Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुश्किल है सहन करना ये दरद जुदाई का लिरिक्स Mushkil Hai Sahan Karana Ye Darad Judai Ka Lyrics
- कैसे होगी तेरे होते मेरे हार सांवरे लिरिक्स Kaise Hogi Tere Hote Mere Haar Sanvre Lyrics
- सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला लिरिक्स Sari Duniya Me Cha Gaya Mera Baba Khatu Wala Lyrics
- साँवरियाँ थारां नाम हज़ार कैसे लिखू कूँ कूँ पतरी लिरिक्स Sanvariya Thara Naam Hajar Lyrics
- काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai Lyrics
- बंसी वाले झलक दिखला जा लिरिक्स Bansi Wale Jhalak Dikhala Ja Lyrics