मैया के दरबार की देखो महिमा है अनमोल Maiya Ke Darbar Ki Dekho mahima
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल,
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी बोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल,
मैया तुझको दर्शन देगी,
अपनी आंखें खोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
तू उसको देखे ना देखे,
लेकिन इतना जान,
ऊपर बैठी मैया रखती,
सब भक्तों का ध्यान,
राहों में जब चलते चलते,
थक जाते हैं पाँव,
धूप लगे तो माँ आँचल की,
दे देती है छाँव,
माँ कहती है पास मेरे आ,
बैजा मेरे कोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
लोग मुरादें लेकर आते,
मैया तेरे द्वार,
झोली भर कर ले जाते हैं,
एक नहीं सौ बार,
देने पर जब आ जाये तो,
देती छप्पर फाड़,
मैया अपने भक्तों से,
इतना करती है लाड,
माँ कहती है सुनले मेरा,
प्यार कभी ना तोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया तुझको दर्शन देगी,
अपनी आंखें खोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
जय माता दी,
जय माता दी बोल,
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी बोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल,
मैया तुझको दर्शन देगी,
अपनी आंखें खोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
तू उसको देखे ना देखे,
लेकिन इतना जान,
ऊपर बैठी मैया रखती,
सब भक्तों का ध्यान,
राहों में जब चलते चलते,
थक जाते हैं पाँव,
धूप लगे तो माँ आँचल की,
दे देती है छाँव,
माँ कहती है पास मेरे आ,
बैजा मेरे कोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
लोग मुरादें लेकर आते,
मैया तेरे द्वार,
झोली भर कर ले जाते हैं,
एक नहीं सौ बार,
देने पर जब आ जाये तो,
देती छप्पर फाड़,
मैया अपने भक्तों से,
इतना करती है लाड,
माँ कहती है सुनले मेरा,
प्यार कभी ना तोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया तुझको दर्शन देगी,
अपनी आंखें खोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।
मैया के दरबार की देखो महिमा Maiya Ke Darbar Ki Dekho Mahima | Mata Bhajan | Mata Song | Bhakti Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैया ये जीवन हमारा आप के चरणों में है Maiya Ye Jivan hamara
- सजधज कर बैठी मां और मन्द मन्द मुस्काए Sajdhaj Kar Baithi Maa
- आओ मात जी तवाडा मंदर सजाया ऐ Aao Matji Tavada Mandir
- मेरी आन रखना मेरी शान रखना Meri Aan Rakhna Meri Shan
- आ जाओ मां दिल घबराये Aa Jao Maa Dil Ghabraye
- आगे लाल लंगोटे वाला पीछे भैंरों बाबा Aage Lal Langote Wala Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |