मैया के दरबार की देखो महिमा है Maiya Ke Darbar Ki Dekho

मैया के दरबार की देखो महिमा है अनमोल Maiya Ke Darbar Ki Dekho mahima


मैया के दरबार की देखो महिमा है अनमोल लिरिक्स Maiya Ke Darbar Ki Dekho mahima Lyrics

जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल,
मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी बोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल,
मैया तुझको दर्शन देगी,
अपनी आंखें खोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।

मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।

तू उसको देखे ना देखे,
लेकिन इतना जान,
ऊपर बैठी मैया रखती,
सब भक्तों का ध्यान,
राहों में जब चलते चलते,
थक जाते हैं पाँव,
धूप लगे तो माँ आँचल की,
दे देती है छाँव,
माँ कहती है पास मेरे आ,
बैजा मेरे कोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।

लोग मुरादें लेकर आते,
मैया तेरे द्वार,
झोली भर कर ले जाते हैं,
एक नहीं सौ बार,
देने पर जब आ जाये तो,
देती छप्पर फाड़,
मैया अपने भक्तों से,
इतना करती है लाड,
माँ कहती है सुनले मेरा,
प्यार कभी ना तोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।

मैया तुझको दर्शन देगी,
अपनी आंखें खोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।

मैया के दरबार की देखो,
महिमा है अनमोल,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी बोल।


मैया के दरबार की देखो महिमा Maiya Ke Darbar Ki Dekho Mahima | Mata Bhajan | Mata Song | Bhakti Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें