मैया तेरा सोलह सिंगार है
मैया तेरा सोलह सिंगार है,
सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है,
बिंदिया तेरी लाल है,
मां टीका तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है।
बाली तेरी लाल है,
मां झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है।
चूड़ी तेरी लाल है,
मां मेहंदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है।
लहंगा तेरा लाल है,
मां चोला तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है।
बिछुए तेरे लाल है,
मां पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है।
हलवा तेरा लाल है,
मां पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है।
नवरात्रि भजन | हो मैया तेरा सोलह सिंगार है | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Kajal Malik
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं