मंदिर में जली है ज्योत

मंदिर में जली है ज्योत



मंदिर में जली है ज्योत Mandir Me Jali Hai Jyot Bhajan Lyrics

मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
माता रानी की सूरत,
माता रानी की सूरत,
आंखों में बसायेंगे।

मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
जय हो जय हो,
जय हो पहाड़वालिये,
पहाड़वालिये,
जय हो जय हो,
जय हो शेरावालिये।

इन हवा के झोकों में,
तेरा ही दुलार है,
धुप में भी छांव में भी,
मां तेरा ही प्यार है,
पौड़ी पौड़ी चढ़ने में,
बड़ा ही करार है,
तेरे भवन आने की मां,
खुशी बेशुमार है,
खुशी बेशुमार है।

जय माता दी,
तेरे गुण गाकर मां,
हम तुझे सुनायेंगे,
तेरे गुण गाकर मां,
हम तुझे सुनायेंगे,
माता रानी के चरणों में,
मातारानी के चरणों में,
रात जगायेंगे।

मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे।

तेरे दरबार की बात है निराली,
पाता है जवाब यहां,
हर एक सवाली,
क्या गमो का काम है,
बस तेरा ही नाम है,
भर रही है सबकी झोली,
माता शेरांवाली,
माता शेरांवाली,
जय माता दी।

तेरे दर्शन को मां बारंबार आयेंगें,
तेरे दर्शन को मां बारंबार आयेंगें,
खाली झोली लायेंगें,
खाली झोली लायेंगें,
भरके ले जायेंगे,
मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगें।

शेरा वाली मैया तेरी सदा ही जय,
ज्योता वाली मैया तेरी सदा ही जय,
शेरा वाली मैया तेरी सदा ही जय,
ज्योता वाली मैया तेरी सदा ही जय।

अच्छे हैं या हैं बुरे,
लाड लेते रहे हम,
किसी पर भी मैया तेरी,
ममता नहीं होती कम,
पर्वतों की वासिनी,
मां तु है सिंह वाहिनी,
तू त्रिशूल धारीणी मां,
तू ही पाप नाशिनी,
मां तू ही पाप नाशिनी,
जय मां काली,
तेरे चरणों में पापों से,
हम मुक्ति पायेंगें,
तेरे चरणों में पापों से,
हम मुक्ति पायेंगें,
तेरे एक दर्शन से मां,
तेरे एक दर्शन से मां,
पुण्य कमायेंगे।

मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
मंदिर में जली है ज्योत,
अब मन में जलायेंगे,
माता रानी की सूरत,
माता रानी की सूरत,
आंखों में बसायेंगे।


मंदिर में जाली है ज्योत अब मन में जलाएंगे - Mata Rani Ke Bhajan | Bhakti Song | Durga Maa Songs


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post