अयोध्या जाऊंगी सखी अयोध्या जाऊंगी
अयोध्या जाऊंगी सखी अयोध्या जाऊंगी
अयोध्या जाऊंगी सखी,
अयोध्या जाऊंगी,
जहां जन्में है श्री राम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
सोणा मंदिर बना राम का,
हृदय को भाया,
मेरे हो जाये सिद्ध काम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
श्री राम की कृपा से हो,
जीवन ठाठ का,
मेरे बन मे बसें श्री राम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
सिया राम के चरणों में,
मैंने शीश सखी रखना,
मेरे मिट जाये सब कष्ट,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
अयोध्या जाऊंगी सखी,
अयोध्या जाऊंगी,
जहां जन्में है श्री राम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
अयोध्या जाऊंगी,
जहां जन्में है श्री राम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
सोणा मंदिर बना राम का,
हृदय को भाया,
मेरे हो जाये सिद्ध काम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
श्री राम की कृपा से हो,
जीवन ठाठ का,
मेरे बन मे बसें श्री राम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
सिया राम के चरणों में,
मैंने शीश सखी रखना,
मेरे मिट जाये सब कष्ट,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
अयोध्या जाऊंगी सखी,
अयोध्या जाऊंगी,
जहां जन्में है श्री राम,
सखी अयोध्या जाऊंगी।
राम नवमी के अवसर पर श्री राम का मनमोहक भजन जहाँ जन्मे है श्री राम सखी अयोध्या जाऊगी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
