मंगल बेला शुभ दिन आया लिरिक्स Mangal Bela Shubh Din Aaya Song Lyrics

मंगल बेला शुभ दिन आया लिरिक्स Mangal Bela Shubh Din Aaya Song Lyrics


मंगल बेला शुभ दिन आया लिरिक्स Mangal Bela Shubh Din Aaya Song Lyrics

मंगल बेला शुभ दिन आया,
बांटो आज बधाई रे,
जैन धर्म का उत्सव आया,
बाजे है शहनाई रे,
त्रिशला मां का नंदन आया,
इंद्रपुरी हर्षाइ रे,
वीर प्रभू के जन्म कल्याणक,
की ये घड़ियां आई रे।

 वीर की महिमा गाये,
 ये जीवन सफल बनाये।

आये प्रभू जब मेरू शिखर पर,
इंद्र ने न्हवण कराया,
देवी देव ने मंत्र सुनाके,
धन्य जनम बनाया,
गरज गरज के मेघा बरसे,
तीन भुवन मे बधाई है,
तीर्थकर अवतरण हुआ,
ये मंगल बेला आई है,
वीर की महिमा।

धरती डोले अंबर बोले,
त्रिशला नंदन आया,
वर्तमान में वर्धमान,
ये तारणहार केहलाया,
चमक चमक चम आभा चमके,
पावन बेला आई है,
जन्म कल्याणक आया देखो,
जैन ध्वजा लहराई है,
वीर की महिमा।


“MAHAVIR KI MAHIMA” Mahavir Janm Kalyanak Jain Song 2024 | Vaibhav Soni | Official Video


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें