तुमसे लागी लगन पारस प्यारा
तुमसे लागी लगन पारस प्यारा,
तुमसे लागी लगन,
लेलो अपनी शरण पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा।
निशदिन तुमको जपूं,
पर से नेह तजूं जीवन सारा,
तेरे चरणों में बीते हमारा।
अश्वसेन के राजदुलारे,
वामा देवी के सुत प्राण प्यारे,
सबसे नेह तोड़ा,
जग से मुंह को मोड़ा,
संयम धारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा।
इंद्र और धरणेन्द्र भी आए,
देवी पद्मावती मंगल गाए,
आशा पूरो सदा,
दुःख नहीं पावे कदा,
सेवक थारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा।
जग के दुख की तो परवाह नहीं है,
स्वर्ग सुख की भी चाह नहीं है,
मेटो जन्म मरण,
होवे ऐसा यतन,
पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा।
लाखों बार तुम्हें शीश नवाऊं,
जग के नाथ तुम्हें कैसे पाऊं,
पंकज व्याकुल भया,
दर्शन बिन ये जिया लागे खारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा।
तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा।
तुमसे लागी लगन || लेलो अपनी शरण पारस प्यारा || जैन भजन || Tumse Lagi Lagan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं