मेरा छोटा सा घर मेरी मां
मेरा छोटा सा घर मेरी मां,
गरीब घर आ जाना।
बड़े बड़े लोग मां,
गाड़ियां में आते,
मैं पैदल आऊं मेरी मां,
गरीब घर आ जाना।
बड़े बड़े लोग मैया,
साड़ी पहनावे,
मैं चुनरी ओढाऊं मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना।
मेरा छोटा सा घर मेरी मां,
गरीब घर आ जाना।
बड़े बड़े लोग मां छत्र चढ़ाते,
मैं मुकुट चढ़ाऊं मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना।
बड़े बड़े लोग मैया,
नथनी चढ़ावे,
मैं कुंडल चढ़ाऊं मेरी माँ,
गरीब घर आ जाणा।
मेरा छोटा सा घर मेरी मां,
गरीब घर आ जाना।
बड़े बड़े लोग मैया,
तगड़ी चढ़ावे,
मैं पायल चढ़ाऊं मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना।
बड़े बड़े लोग मैया,
लंगर लगावे,
मैं कन्या जिमाऊं मेरी मां,
गरीब घर आ जाना,
मेरा छोटा सा घर मेरी मां,
गरीब घर आ जाना।
SSDN:-मेरा छोटा सा घर मेरी माँ गरीब घर आ जाना |Mata ke bhajan |Anandpur bhajan|Devi bhajan #navratri
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं