मेरे बजरंगबली बाबा बड़े ही निराले हैं लिरिक्स Mere Bajrangbali Baba Bade Hi Nirale Lyrics
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्,
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं,
इन्होंने राम जी के सारे,
काज संभाले हैं,
मेरे बजरंगबली,
मेरे बजरंगबली,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
अंजनी मां के बेटे प्यारे,
महावीर बलवान हैं,
सियाराम के हैं ये दुलारे,
भक्त ये बड़े महान हैं
ये तो राम राम की,
धुन में ही मतवाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
महाबीर बिक्रम बजरंगी,
कुमति निवार सुमति के संगी,
कंचन बरन बिराज सुबेसा,
कानन कुण्डल कुंचित केसा।
केसरी नंदन ने तो देखो,
कैसे खेल रचाए हैं,
फल समझ के सूरज को ये,
मुख में ही ले आए हैं,
इन्हीं के मुख पे रहते,
सूरज के उजियाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
सारे जग में खुशियां छाईं,
बाला जी जब आए हैं,
संकटमोचक ने आ कर के,
सब के कष्ट मिटाए हैं,
हनुमत जानकी माँ के लाल,
भोले भाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
बिद्यावान गुनी अति चातुर,
राम काज करिबे को आतुर,
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया,
राम लखन सीता मन बसिया।
राम मिलाएं मेहर लुटाएं,
बाबा बड़े ही मेरे प्यारे हैं
भक्तों के ये हैं रखवाले,
सीताराम दुलारे हैं,
यही तो भक्त जनों के,
संकट हरने वाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
माँ अम्बे की अगवानी में,
बाबा ध्वजा उठाते हैं,
मैया के कारज में बाबा,
स्वयं प्रकट हो जाते हैं,
यही तो गुफा के बाहर,
पहरा देने वाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्,
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं,
इन्होंने राम जी के सारे,
काज संभाले हैं,
मेरे बजरंगबली,
मेरे बजरंगबली,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
अंजनी मां के बेटे प्यारे,
महावीर बलवान हैं,
सियाराम के हैं ये दुलारे,
भक्त ये बड़े महान हैं
ये तो राम राम की,
धुन में ही मतवाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
महाबीर बिक्रम बजरंगी,
कुमति निवार सुमति के संगी,
कंचन बरन बिराज सुबेसा,
कानन कुण्डल कुंचित केसा।
केसरी नंदन ने तो देखो,
कैसे खेल रचाए हैं,
फल समझ के सूरज को ये,
मुख में ही ले आए हैं,
इन्हीं के मुख पे रहते,
सूरज के उजियाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
सारे जग में खुशियां छाईं,
बाला जी जब आए हैं,
संकटमोचक ने आ कर के,
सब के कष्ट मिटाए हैं,
हनुमत जानकी माँ के लाल,
भोले भाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
बिद्यावान गुनी अति चातुर,
राम काज करिबे को आतुर,
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया,
राम लखन सीता मन बसिया।
राम मिलाएं मेहर लुटाएं,
बाबा बड़े ही मेरे प्यारे हैं
भक्तों के ये हैं रखवाले,
सीताराम दुलारे हैं,
यही तो भक्त जनों के,
संकट हरने वाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
माँ अम्बे की अगवानी में,
बाबा ध्वजा उठाते हैं,
मैया के कारज में बाबा,
स्वयं प्रकट हो जाते हैं,
यही तो गुफा के बाहर,
पहरा देने वाले हैं,
मेरे बजरंगबली बाबा,
बड़े ही निराले हैं।
MERE BAJRANG BALI BABA (BY-MANINDER JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHETAIN 23/4/24 AM
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मां अंजनी के प्यारे तूने कर दिये वारे न्यारे लिरिक्स Maa Anjani Ke Pyare Lyrics
- बाला जी संकट हैं काटे लिरिक्स Balaji Sankat Kate Lyrics
- हमरो दूध क्यों लजायो रे बेटा हनुमान लिरिक्स Hamaro Doodh Kyo Lajayo Lyrics
- आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में लिरिक्स Aana Pawan Kumar Lyrics
- चुटकी बजावे हनुमान भजन लिरिक्स Chutaki Bajave Hanuman Lyrics
- हनुमान तेरे दर पे आंखों में जल भर के लिरिक्स Hanuman Tere Dar Pe Lyrics