म्हारा बैंक को मैनेजर म्हारो श्याम Mharo Bank Ko Manager Mharo Shyam
म्हारा बैंक को मैनेजर,
म्हारो श्याम,
सेठां रे वालो सेठ सांवरो।
मज रे मेवाड़ा गढ जिला,
चितौड़ में पुजारीया,
मण्डफीया वाली धरतीया पे,
सांवरीया सेठ कहलाया,
अरे थेतो अन्न धन लक्ष्मी रा दातार,
सेठां रे वालो सेठ सांवरो।
रुपिया का भंडार भरीया है,
माया तू ही जाने,
हो थारी माया सेठ सांवरा,
ना कोई पहचाने,
भगतां का काम ने बणावे,
मिनटा माय,
सेठां को सेठ म्हारो सांवरो।
अरे करे विनती भक्त घणेरा,
वाका काज संवारे,
अरे आवे थारी चौखट पर,
वो राजी होकर जावे,
अरे थे तो प्लेन सु भी,
ज्यादा सुपर फास्ट,
भगतां रा काज थे संवारो,
सेठां को सेठ म्हारो सांवरो।
जब जब भगतां पे आवे विपदा,
उ विपदा सु तारे,
नरसी की नानी के गयो ज्युं,
भगतां के घरां पधारे,
अरे थारा नाम सु चालो रे करोबार,
हिसाब म्हारो थे ही राखो।
गोकुल शर्मा गावे सांवरा,
मोटी थारी माया,
सब भगतां का भरीया राख ज्यों,
अन्न धन का भंडारा,
बालाजी डीजे पे,
बजावा म्हारा श्याम,
भजना वालो उडे झीको।
म्हारा बैंक को मैनेजर,
म्हारो श्याम,
सेठां रे वालो सेठ सांवरो।
मारा बैंक को मैनेजर सेठ सांवरीयो || गोकुल शर्मा || गोकुल शर्मा न्यू सांवरिया भजन || सवालिया सेठ भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|