रामनवमी शुभ आया त्यौहार भजन
रामनवमी शुभ आया त्यौहार,
लिया प्रभु अवतार,
परमहंस रूप धरा,
सुंदर अनूप छटा,
रामनवमी शुभ आया त्यौहार,
लिया प्रभु अवतार,
परमहंस रूप धरा,
सुंदर अनूप छटा,
प्रगट भ्ये श्री परमहंस दयाल।
छपरा में जन्में तन मन सब हर्षे,
पाया जो अनुपम सुंदर दीदार,
देव इंद्र सब दर्शन को आए,
हर्षे देव मुख चंद्र निहार,
बोलो जयकारे सतगुरु पधारे,
कलयुग में प्रगटी ये जोत साकार,
दीदार तेरा पाकर प्रभु,
तन मन में आया निखार।
अद्वैत रूपा आनंदस्वरूपा,
परब्रह्म परमहंस अविनाशी,
घट घट विराजे कन कन में साजे,
दुखहर्ता सतगुरु सुखराशी,
धन धन गुरुवर सुखरूप परमेश्वर,
हर पल है वंदन तुम्हें नमस्कार।
Birthday Special Bhajan 2024 | रामनवमी शुभ आया त्यौहार लिया प्रभु अवतार | Shri Anandpurdham Bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं